अधौरा में पीकअप पलटी, दर्जनभर जख्मी
गंभीर रूप से घायल पांच लोग सदर अस्पताल में भरतीअधौरा के गड़के मोड़ के पास हुई दुर्घटना चैनपुरा गांव से पिकअप रिजर्व कर आ रहे थे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधौरा. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के अधौरा-भभुआ पथ पर गड़के मोड़ के पास चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने के कारण सवारी लदी पीकअप […]
गंभीर रूप से घायल पांच लोग सदर अस्पताल में भरतीअधौरा के गड़के मोड़ के पास हुई दुर्घटना चैनपुरा गांव से पिकअप रिजर्व कर आ रहे थे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधौरा. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के अधौरा-भभुआ पथ पर गड़के मोड़ के पास चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने के कारण सवारी लदी पीकअप वैन पलट गयी, जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, हल्की चोटे आये लोगों का अधौरा में प्राथमिक इलाज किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चैनपुरा गांव के लगभग 20-22 की संख्या में ग्रामीण पीकअप वैन रिजर्व कर राष्ट्रीय लोक अदालत में हिस्सा लेने भभुआ आ रहे थे. इसी क्रम में गड़के मोड़ के पास चालक के संतुलन खो देने कारण पिकअप वैन पलट गयी, जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप जख्मी गोविंद राम, वीरेंद्र राम, हरगेंद राम, बंशरोपन राम, चंदेश्वर राम को भभुआ सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीकअप पलटने के बाद चालक फरार हो गया.