एसएफसी केंद्र पर नहीं हो रही धान की खरीदारी

रामगढ़. स्थानीय एसएफसी केंद्र पर धान खरीदारी की बातें तो दूर विभाग द्वारा आज तक इस केंद्र के प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है. इससे यहां के किसान असमंजस में हैं. गौरतलब है कि एसएफसी प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी इशरूदेव सिंह को विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व किसी मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

रामगढ़. स्थानीय एसएफसी केंद्र पर धान खरीदारी की बातें तो दूर विभाग द्वारा आज तक इस केंद्र के प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है. इससे यहां के किसान असमंजस में हैं. गौरतलब है कि एसएफसी प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी इशरूदेव सिंह को विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व किसी मामले को लेकर एसएफसी प्रभारी के पद से हटा दिया गया था. तब से लेकर यह विभाग प्रभारी विहीन चल रहा है. क्षेत्र के लोग प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय पहुंच एसएफसी क्रय केंद्र प्रभारी के पता लगाते देखे जा रहे है. लोगों का कहना है कि पूर्व एसएफसी प्रभारी को हटाये जाने के बाद विभाग द्वारा अन्य विभागों को प्रभार दिये जाने पर वैसे अधिकारी प्रभार लेने से हिचक रहे हैं, जिसका उदाहरण जनवितरण प्रणाली दुकान पर दी जाने वाली गोदाम मैनेजर (एजीएम ) जगदीश मिश्रा ने उसकी जिम्मेवारी लेने से इनकार कर दिया.55 लोगों ने ग्रहण किया सदस्यता चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के हरसुब्रह्म मंदिर परिसर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. शिविर का उद्घाटन जिला सदस्यता प्रभारी सरफराज आलम ने किया. 55 लोगों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर इस सदस्यता अभियान के पर्यवेक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जायेगा. इस मौके पर राजकेश्वर त्रिपाठी, एकलाक अंसारी, शंभु सिंह पटेल, दीना नाथ गिरी, सुदर्शन राम व राजीव रंजन पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version