रक्त अधिकोष का भवन जजर्र, हो रही परेशानी

मोहनिया (कैमूर) : रेफरल अस्पताल मोहनिया परिसर में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण रक्त अधिकोष पूरी तरह से जजर्र हो चुका है. इसका शिलान्यास 11 जनवरी, 1993 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा किया गया था. इसके बाद कुछ वर्षो तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन जैसे-जैसे अस्पताल का विस्तार होता गया, वैसे-वैसे भवन उपेक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

मोहनिया (कैमूर) : रेफरल अस्पताल मोहनिया परिसर में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण रक्त अधिकोष पूरी तरह से जजर्र हो चुका है. इसका शिलान्यास 11 जनवरी, 1993 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा किया गया था.

इसके बाद कुछ वर्षो तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन जैसे-जैसे अस्पताल का विस्तार होता गया, वैसे-वैसे भवन उपेक्षित होता गया. वर्तमान में हालत यह है कि भवन का प्रवेश द्वार टूट कर गिर रहा है और खिड़की व दरवाजे जजर्र हो गये हैं. अस्पताल का निर्माण लगभग 70 वर्ष पहले राजकीय औषधालय मोहनिया के रूप में हुआ.

इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पताल का दर्जा मिला. पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी सिन्हा द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी की लागत से उक्त भवन का निर्माण कर व रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ही इस भवन में एक्सरे मशीन चालू करवायी थी.

पर, वर्तमान में भवन की स्थिति ऐसी है कि यह बदहाली पर आंसू बहा रहा है. रक्त कोष भवन में पूर्व विधायक स्व सुरेश पासी द्वारा लगभग पांच लाख की एक्स-रे मशीन दी गयी थी. यह मशीन उसी रेडक्रॉस की बंद मशीन के संचालक द्वारा संचालित किया जाता रहा, लेकिन पता नहीं किस कारणवश पूर्व प्रभारी एवं पूर्व स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा उक्त भवन को बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version