आंगनबाड़ी सेविका की हुई बहाली
दो बार हो चुका था स्थगित आमसभा में ग्रामीणों की हुई सहमति पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा वार्ड 11 के अमिता देवी का किया चयन रामगढ़. अमूमन दो बार रामगढ़ बाजार स्थित वार्ड 15 की आंगनबाड़ी सेविका पद की बहाली स्थगित होने के बावजूद मंगलवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने यह बहाली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा […]
दो बार हो चुका था स्थगित आमसभा में ग्रामीणों की हुई सहमति पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा वार्ड 11 के अमिता देवी का किया चयन रामगढ़. अमूमन दो बार रामगढ़ बाजार स्थित वार्ड 15 की आंगनबाड़ी सेविका पद की बहाली स्थगित होने के बावजूद मंगलवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने यह बहाली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया. हालांकि उक्त बहाली स्थानीय बीआरसी केंद्र परिसर में जुटे ग्रामीणों की आमसभा के मुताबिक की गयी है. वहीं उक्त बहाली के लिए पर्यवेक्षक सह अंचलाधिकारी बासुकीनाथ सिंह दुर्गावती सीडीपीओ आभा शरण बेदी उपस्थित थी. गौरतलब हो कि वार्ड 15 की हुई सेविका बहाली को लेकर आवेदिका द्वारा आवेदन पूर्व में नहीं दिया गया था. बल्कि पड़ोसी वार्ड सात, नौ व 11 प्राप्त हुए तीन आवेदनों से बनी मेधा सूची के आधार पर वार्ड 11 के संतोष तिवारी की पत्नी अमिता देवी का चयन किया गया. ग्रामसभा में जुटी ग्रामीणों की भीड़ तथा वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य की सहमति बनते ही वहां मौजूद अधिकारियों ने बहाली की कागजीय औपचारिकता पूरी की. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र के नरहन, ठकुरा, कलानी में पूर्व की हुई बहाली चयन को लेकर आमसभा बुलायी गयी थी. मौके पर सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन यादव, संजीत कुमार व सांख्यिकी पदाधिकारी विष्णु देव प्रताप आदि कई अधिकारी शामिल उपस्थित थे. ………………….फोटो…………8.वार्ड 15 में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली करते अधिकारी