पांच वर्षो के केस फाइलों की जल्द सौंपे विवरणी : डीएम

माननीय उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर संबंधित अफसरों के साथ डीएम ने की बैठक भभुआ (नगर). माननीय उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर मंगलवार को डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. इस दरम्यान डीएम श्री झा ने लगभग 75 वादों (सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 6:02 PM

माननीय उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर संबंधित अफसरों के साथ डीएम ने की बैठक भभुआ (नगर). माननीय उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर मंगलवार को डीएम प्रभाकर झा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. इस दरम्यान डीएम श्री झा ने लगभग 75 वादों (सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी) के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को वादों का तथ्य विवरणी एक सप्ताह के भीतर तैयार करने एवं पांच वर्षों के केस फाइल की विवरणी संबंधित विभागों को जिला विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.डीपीआरओ एमके गुप्ता ने बताया कि बैठक में ज्ञात हुआ कि सार्वजनिक मामले भूमि विवाद के हैं. जो अंचल कार्यालयों से जुड़े हैं. इसके अलावा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के 34 मामले सीडब्ल्यूजेसी के हैं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां के 11 मामले हैं.बैठक में एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, डीडीसी मदन प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, बीडीओ व सीओ उपस्थित थे. ……………फोटो……………4.अफसरों के साथ वादों के निबटारे को ले बैठक करते डीएम व अन्य …………………………………………

Next Article

Exit mobile version