धमकी से सहमे हैं प्रधानाध्यापिका के परिजन

गांव की गलियों में घूम-घूम कर मुकदमा वापस लेने की दी जा रही धमकी रामगढ़. गत तीन दिसंबर को क्षेत्र के लबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वंदना देवी के साथ मारपीट कर विद्यालय में हंगामा मचाने वाले वैसे नामजद आरोपित पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपितों द्वारा पीडि़ता प्रधानाध्यापिका के परिजनों को धमकियां दी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

गांव की गलियों में घूम-घूम कर मुकदमा वापस लेने की दी जा रही धमकी रामगढ़. गत तीन दिसंबर को क्षेत्र के लबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वंदना देवी के साथ मारपीट कर विद्यालय में हंगामा मचाने वाले वैसे नामजद आरोपित पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपितों द्वारा पीडि़ता प्रधानाध्यापिका के परिजनों को धमकियां दी जा रही है. साथ ही आरोपितों द्वारा अपने ऊपर हुए मुकदमे की सुलह प्रक्रिया को लेकर खुली चुनौती दी जा रही है.

ऐसे में उक्त प्रधानाध्यापिका के परिजन काफी भयभीत हैं. लोगों ने बताया कि नामजद तीनों आरोपितों विद्यालय स्थित पोषक क्षेत्र वाले गांव में अक्सर मंडराते रहते हैं. बताया जाता है कि प्रधानाध्यापिका वंदना देवी के साथ अभियुक्तों द्वारा पिछले दिनों मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किये जाने से आहत होकर वह प्रधानाध्यापक के पद का कार्यभार कनीय शिक्षा परिभुषण तिवारी के सौंप दिया है. थानाध्यक्ष एसएन दूबे ने बताया कि उक्त नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version