दुर्घटना में ट्रक चालक का कटा पैर
कुदरा. कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिज निगम के पास फोरलेन सड़क के किनारे खड़ा ट्रक में मोहनिया के तरफ से जा रहा ट्रक ने कुहासे के कारण खड़ा ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर दी. बताया जाता है कि पहले से एक ट्रक के ड्राइवर ट्रक को फोरलेन के किनारे खड़ा कर सोया था. मोहनिया […]
कुदरा. कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिज निगम के पास फोरलेन सड़क के किनारे खड़ा ट्रक में मोहनिया के तरफ से जा रहा ट्रक ने कुहासे के कारण खड़ा ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर दी. बताया जाता है कि पहले से एक ट्रक के ड्राइवर ट्रक को फोरलेन के किनारे खड़ा कर सोया था. मोहनिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक ने जोरदार सामने से टक्कर मार दी. इसमें एक ड्राइवर का बायां पैर कर गया. लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भरती कराया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. उक्त चालक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का लवकुश यादव है. हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका लाख प्रयास के बाद भी नहीं हो सका उक्त सड़क की मरम्मतसोनहन. थाना क्षेत्र के कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क प र कुकुराढ़ गांव के पास सड़क के बीच उभरे बड़े गड्ढे से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. यात्रियों का कहना है कि अगर वाहन चालक ध्यान नहीं दिये तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है. अधिकारी भी उसी सड़क से गुजरते हैं. उक्त सड़क पर गड्ढे में गिर कर कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं. बुधवार को भभुआ की तरफ से जा रहा बाइक सवार उसी गड्ढे में गिर कर घायल हो गया. घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है. घायल सोनहन थाना क्षेत्र के मोहनडड़वा के अरविंद कुमार है.