छात्राओं ने बतायी मानवाधिकार की विशेषता

रामगढ़ के ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में मानवाधिकार दिवस पर हुआ कार्यक्रम रामगढ़. ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीतामणी त्रिपाठी व संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 5:01 PM

रामगढ़ के ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में मानवाधिकार दिवस पर हुआ कार्यक्रम रामगढ़. ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीतामणी त्रिपाठी व संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीलम सिंह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा दीक्षा, सोनी, अंतिमा व मंचन आदि ने सामूहिक गीत प्रस्तुत करके किया. इस दौरान कई छात्राओं ने मानवाधिकार दिवस की विशेषता पर चर्चा की. छात्रा सोनी, सीता, किरन, गुडि़या, प्रिया, सुनीता आदि ने कहा कि मनुष्य आज आजाद होते हुए भी जंजीर में बंधा हुआ है. इस भगौलिक दृष्टि कोण में अगर देखा जाये तो देश व समाज में मानव की रक्षा करना ही मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में शिक्षिका श्यामा त्रिपाठी, डॉ प्रेमलता, डॉ पे्रमा गुप्ता, कविता सिंह, सुमन शर्मा, मोना भारती व रीता देवी आदि थीं. फोटो……….11.कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं

Next Article

Exit mobile version