सड़क दुर्घटना में युवक घायल
मोहनिया (कैमूर). थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ रोड स्थित दसौती के पास पिकअप के धक्के से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया के दीपक कुमार अपनी बाइक से रामगढ़ जा रहे थे. तभी दसौती गांव के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप जीप ने धक्का मार दिया. इससे […]
मोहनिया (कैमूर). थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ रोड स्थित दसौती के पास पिकअप के धक्के से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया के दीपक कुमार अपनी बाइक से रामगढ़ जा रहे थे. तभी दसौती गांव के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप जीप ने धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. युवक का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पिकअप चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.