सरकारी कर्मी बनें संवेदनशील : एडीएम
अफसरों व कर्मियों को दिया गया लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत बुधवार को समाहरणालय में लोक संवेदना अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी और कर्मचारियों मौजूद थे. लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण31 दिसंबर तक चलाया जायेगा. […]
अफसरों व कर्मियों को दिया गया लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत बुधवार को समाहरणालय में लोक संवेदना अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी और कर्मचारियों मौजूद थे. लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण31 दिसंबर तक चलाया जायेगा. बताया गया कि जिला स्तरीय सभी विभागों का प्रशिक्षण कार्यशाला 11 और 12 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दिन के एक बजे तक समाहरणालय में होगी. प्रखंड स्तरीय कार्यालय का प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय में दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्देश्य व औचित्य पर प्रकाश डालते हुए अपर समाहर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोक संवेदना अभियान का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना है. फोटो…………..4. सभा कक्ष में बैठक करते एडीएम ………………………………….