नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित

मोहनिया(कैमूर). बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद अज्ञेय विक्रम वोस्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी. पार्षदों ने सर्वसम्मति से मोहनिया नगर क्षेत्र में भभुआ नगर परिषद की तरह प्रधान सड़क पर 300 एलइडी लाइट जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ है को लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

मोहनिया(कैमूर). बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद अज्ञेय विक्रम वोस्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी. पार्षदों ने सर्वसम्मति से मोहनिया नगर क्षेत्र में भभुआ नगर परिषद की तरह प्रधान सड़क पर 300 एलइडी लाइट जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ है को लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि विभागीय मंत्री और सचिव से बात कर तत्काल राशि का आवंटन मंगाया जायेगा. इस दरम्यान सभी पार्षदों ने छह बड़ी योजनाओं को पारित किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि पूर्व में भी विभाग के मांग पर एक नाला एक सड़क और एक विवाह भवन का प्राक्कलन बना कर भेजा गया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अगले माह से नगर की सफाई एनजीओ द्वारा करायी जायेगी. .फोटो…………..15.नगर पंचायत की बैठक करते नगर अध्यक्ष ………………………………..

Next Article

Exit mobile version