118 पैक्सों के चुनाव में दो लाख 22 हजार 242 मतदाता डालेंगे वोट

जिले में 118 पैक्स समितियों के कराये जाने वाले चुनाव में कुल दो लाख 22 हजार 242 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान कराने के लिए कुल 366 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:51 PM

भभुआ. जिले में 118 पैक्स समितियों के कराये जाने वाले चुनाव में कुल दो लाख 22 हजार 242 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान कराने के लिए कुल 366 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार, 26 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर तक चुनाव कराये जाने हैं. लेकिन, कैमूर में दूसरे चरण में किसी भी पैक्स समितियों के निर्वाचन के लिए मतदान नहीं होना है. गौरतलब है कि कैमूर की 146 पैक्स समितियों में से 118 पैक्स समितियों की कार्यकारिणी का काल पूरा होने के बाद इन समितियों के प्रबंधन समिति और पैक्स अध्यक्षों का निर्वाचन कराया जाना है. इधर, विभागीय जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में 26 नवंबर को कैमूर के भभुआ प्रखंड की 20 पैक्स समितियों तथा रामपुर प्रखंड की छह पैक्स समितियों का, 29 नवंबर को तीसरे चरण में मोहनिया प्रखंड की 19 पैक्स समितियों तथा कुदरा की 11 पैक्स समितियों का, चौथे चरण में एक दिसंबर को दुर्गावती की 12 पैक्स समितियों तथा रामगढ़ की 11 और नुआंव की नौ पैक्स समितियों का तथा पांचवें चरण में तीन दिसंबर को भगवानपुर की भगवानपुर, चैनपुर तथा चांद की सात-सात पैक्स समितियों और अधौरा की छह पैक्स समितियों के चुनाव को लेकर मतदान डाले जायेंगे. जबकि, निर्वाचन प्राधिकार द्वारा घोषित 27 नवंबर के दूसरे चरण में जिले के किसी भी पैक्स समिति का मतदान नहीं कराया जाना है. इस तरह जिन समितियों के निर्वाचन के लिए जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन मतों की गिनती भी मतदान के तुरंत बाद शुरू करा दी जायेगी. अगर मतगणना किसी कारण वश मतदान के दिन संभव नहीं हुआ, तो अगले दिन मतगणना करायी जायेगी. जिले में सबसे अधिक पैक्स समितियों का चुनाव भभुआ तथा मोहनिया प्रखंड में कराया जाना है. जबकि, सबसे कम समितियों का निर्वाचन जिले के अधौरा तथा रामपुर प्रखंड में कराया जाना है. प्रखंड समितियां मतदाता बूथ अधौरा 6 6245 13 कुदरा 12 18328 30 चांद 7 18190 28 चैनपुर 7 13047 22 दुर्गावती 12 17225 34 नुआंव 9 13321 21 भगवानपुर 7 15794 25 भभुआ 20 48707 80 मोहनिया 19 38668 60 रामगढ़ 11 15818 27 रामपुर 6 16899 25 इन्सेट भभुआ व रामपुर में 11 नवंबर से नामांकन भभुआ. जिले की 118 पैक्स समितियों के लिए कराये जाने वाले मतदान को लेकर प्रथम चरण में भभुआ तथा रामपुर प्रखंड की 26 पैक्स समितियों के चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन 11 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक, मोहनिया तथा कुदरा प्रखंड की 30 पैक्स समितियों के निर्वाचन को ले प्रत्याशी अपना नामांकन 16 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक करेंगे. दुर्गावती, रामगढ़ तथा नुआंव प्रखंड की 32 पैक्स समितियों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 17 से लेकर 19 नवंबर तक तथा अंतिम चरण में होने वाले भगवानपुर, अधौरा, चांद तथा चैनपुर में 27 पैक्स समितियों के लिए 19 से लेकर 21 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version