कलम पकडि़ए, बंदूक नहीं
बारीकरण गांव में न्यू प्राथमिक विद्यालय खुला बीडीओ संतोष कुमार ने किया उद्घाटनअधौरा. अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के झारखंड की सीमा पर सटे आदिवासी बहुल बारीकरण गांव में न्यू प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार ने किया. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका फुलन कुमारी ने की. संचालन शिक्षक महादेव यादव ने किया. […]
बारीकरण गांव में न्यू प्राथमिक विद्यालय खुला बीडीओ संतोष कुमार ने किया उद्घाटनअधौरा. अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के झारखंड की सीमा पर सटे आदिवासी बहुल बारीकरण गांव में न्यू प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार ने किया. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका फुलन कुमारी ने की. संचालन शिक्षक महादेव यादव ने किया. मुख्य अतिथि भोला नाथ यादव ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है. बच्चियां पढ़ेंगी तो दो घरों का भविष्य उज्ज्वल होगा. कलम पकडि़ये, बंदूक नहीं. बीडीओ ने कहा कि पहला मौका है कि अधौरा प्रखंड में स्कूल का उद्घाटन मैंने किया. आप लोक धन्यवाद के पात्र है. गांव में विद्यालय शिक्षा समिति गठित है. स्कूल के बच्चे को पढ़ने का लिए भेजें. इस अवसर पर तकनीकी पर्यवेक्षक देवनाथ सिंह, अध्यक्ष कोमली देवी, सचिव मीरा देवी, ग्रामीण जनता राम अवतार खरवार, बसपा नेता भगवान यादव, नागेंद्र सिंह यादव व राणा प्रताप पटेल आदि मौजूद थे. फोटो. 8. उद्घाटन करते न्यू प्राथमिक विद्यालय का