नियमित राशन मुहैया कराने की मांग

भाकपा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने दिया धरना भभुआ (सदर). गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित जिला समाहर्ता के सामने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की. संचालन मोरध्वज सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा के रुपये में कटौती, दवाओं के मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

भाकपा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने दिया धरना भभुआ (सदर). गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित जिला समाहर्ता के सामने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की. संचालन मोरध्वज सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा के रुपये में कटौती, दवाओं के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी, बीमा में एफडीआइ की बढ़ोतरी, डी बंधोपाध्याय भूमि आयोग की जन जातीय अनुशंसाओं को लागू करने, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत तमाम गरीबों को राशन कार्ड व निर्धारित दर पर नियमित राशन मुहैया कराये जाने आदि की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाये. सभा को सीपीआइ (एम) के जिलामंत्री विजय यादव, रंगलाल पासवान, पारस नाथ सिंह व राम एकबाल राम सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर जय प्रकाश निराला, कपिलदेव राम, बबन सिंह व बलदाऊ सिंह आदि मौजूद थे. फोटो.5. धरना देते भाकपा के कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version