खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये हुनर

भभुआ (सदर). अब प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी पढ़ाई के अलावा खेलकूद के मामले में सजग होते जा रहे हैं. शहर में स्थित संत लॉरेंटज स्कूल में भी आठ से 13 दिसंबर तक विभिन्न खेल आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बच्चे कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, वॉलीबॉल, स्लो साइकिल रेस, शॉट पुट आदि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

भभुआ (सदर). अब प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी पढ़ाई के अलावा खेलकूद के मामले में सजग होते जा रहे हैं. शहर में स्थित संत लॉरेंटज स्कूल में भी आठ से 13 दिसंबर तक विभिन्न खेल आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बच्चे कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, वॉलीबॉल, स्लो साइकिल रेस, शॉट पुट आदि में अपने हुनर दिखाये. गुरुवार को भी इन सारे खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कैमूर के उपाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है.फोटो. 3.संत लॉरेंटज स्कूल के छात्रों ने किया खेलकूद का प्रदर्शन डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष बने त्रिभुवन भभुआ (सदर). गुरुवार को शहर के अंसार विला में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन भभुआ प्रखंड का चुनाव संपन्न हुआ. एसोसिएशन के वरीय जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की देख रेख में संपन्न हुए इस चुनाव में भभुआ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में त्रिभुवन नारायण सिंह व उपाध्यक्ष पद पर पारस नाथ सिंह का चयन सर्वसम्मति से हुआ. वहीं, सचिव के पद पर अरविंद पटेल व कोषाध्यक्ष पद पर प्रयाग साह का चयन किया गया. मौके पर सुरेंद्र सिंह, असलम अंसारी सहित भभुआ प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version