इचांव से चांद जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील

चांद. स्थानीय क्षेत्र के इचांव से चांद जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे गांववालों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में गांव के अशोक कुमार, विजय बिंद व महाराज पासवान सहित अन्य ने बताया कि चांद से इचांव की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है, जबकि सड़क की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 5:02 PM

चांद. स्थानीय क्षेत्र के इचांव से चांद जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे गांववालों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में गांव के अशोक कुमार, विजय बिंद व महाराज पासवान सहित अन्य ने बताया कि चांद से इचांव की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है, जबकि सड़क की स्थिति खराब होने घूम कर 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. यदि सड़क की मरम्मत हो जाये, तो 15 किलोमीटर की दूरी पांच किलोमीटर में बदल जायेगी. अलाव नहीं जलने से ठंड कर रही परेशान रामपुर. ठंड बढ़ने से गरीब तबके पर लोग चौक-चौराहों पर मुश्किलों भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. गांव के जगदीश पासवान ने बताया कि सरकारी की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. इस मौसम में कई लोगों की ठंड लगने से तबीयत खराब हो चुकी है. गांव के लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल व अलाव की आवश्यकता बढ़ गयी है. अंचलाधिकारी धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकारी फंड में अलाव व कंबल के लिए पैसा नहीं आया है. पैसे आने पर सारी व्यवस्था कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version