profilePicture

चोरी की ट्रक बरामद, चोर भी गिरफ्तार

यूपी से आ रहे ट्रक को नौबतपुर के पास से चुरायायूपी पुलिस ने दुर्गावती से ट्रक समेत चोरी करनेवाले को पकड़ाप्रतिनिधि, कर्मनाशा उत्तरप्रदेश व बिहार की सीमा पर बने नौबतपुर चेकपोस्ट के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़े चमड़ा लदे ट्रक की चोरी कर भागे एक चोर को यूपी के शैय्यदरजा की पुलिस ने शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

यूपी से आ रहे ट्रक को नौबतपुर के पास से चुरायायूपी पुलिस ने दुर्गावती से ट्रक समेत चोरी करनेवाले को पकड़ाप्रतिनिधि, कर्मनाशा उत्तरप्रदेश व बिहार की सीमा पर बने नौबतपुर चेकपोस्ट के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़े चमड़ा लदे ट्रक की चोरी कर भागे एक चोर को यूपी के शैय्यदरजा की पुलिस ने शनिवार की देर रात गड़ी समेत पकड़ा. जानकारी के अनुसार, कौशान्वित जनपद के थाना सराय अखिल ग्राम अखिलखोखा का चालक खलील अहमद ट्रक (संख्या यूपी 78 बीटी 8940) में कानपुर से चमड़ा लोड कर कोलकाता के लिए चला था. ट्रक पर एक लाख 70 हजार रुपये का समान लोड था. शुक्रवार की शाम सात बजे चालक नौबतपुर चेकपोस्ट पहुंचा व पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ी कर होटल में भोजन करने चला गया. इसी बीच वहां बिक्रमगंज (रोहतास) के गोटपा का अशोक कुमार यादव पहुंचा व ट्रक चालू कर बिहार की तरफ भाग निकला. जब चालक खाना खा कर आया, तो ट्रक गायब देख कर उसके होश उड़ गये. उसने इधर उधर ट्रक की खोजबीन की. लेकिन, ट्रक कहीं नहीं मिला. ट्रक नहीं मिलने पर चालक ने सैय्यदरजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. शनिवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास चोर ट्रक खड़ा कर उसे बेचने के फिराक में है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम निहोर मिश्र वहां पहुंच कर चोर को पकड़ लिया व ट्रक को बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version