11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : कार से 226 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Kaimur News : बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने कार सवार तस्करों को पीछा कर दबोचा

Kaimur News : बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने कार सवार तस्करों को पीछा कर दबोचा दुर्गावती. एंटी लिकर व स्थानीय पुलिस ने एक लग्जरी कार से 226 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा बाजार की तरफ एनएच टू पर अवैध शराब तस्करी रोकने को लेकर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार व एंटी लिकर की पुलिस टीम संयुक्त रूप से अभियान चला रही थी. इसी क्रम में एनएच टू के रास्ते यूपी की तरफ से आ रही एक विटारा कार को पुलिस ने कुल्हड़ीया मोड़ के पास रुकने का इशारा किया. लेकिन, कार सवार पुलिस को देख टोल प्लाजा डिडखिली की तरफ भाग निकले. कार का पीछा कर रही पुलिस जैसे ही टोल प्लाजा के निकट पहुंची, तो कार सवार पुलिस से बचने के लिए पुनः वापस यूपी की तरफ कार को घुमाकर भागना शुरू कर दिया. इसी क्रम में टोल प्लाजा डिडखिली से करीब छह किमी पश्चिम डहला गांव के निकट अपने को घिरते देख कार सवार पुलिस को चकमा देकर अपनी कार को पुनः पूर्वी दिशा स्थित टोल प्लाजा की ओर मोड़ लिया. डिडखिली बाजार से आधा किमी पहले उत्तर दिशा की ओर जाने वाले अकोढ़ी मेला-नुआव बाजार पथ की तरफ जाने वाले रास्ते में अपना वाहन भगाने लगे. तस्कर कलवरिया नहर पथ की ओर बढ़े कि पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार दोनों तस्करों को धर दबोच लिया. इसके बाद वाहन की जांच की, तो वाहन के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.

Kaimur News : शराब सहित तस्करों को लाया गया थाने

इसके बाद पुलिस शराब सहित कार व पकड़े गये दोनों कार सवार तस्करों को थाने ले आयी. शराब तस्करों की पहचान अमन कुमार, पाटलिपुत्र, जिला पटना और शुभम दास, गांव पूर्णिया, जिला पूर्णिया के रूप में की गयी है. एंटी लिकर प्रभारी एसआइ विनय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देश व थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे व लिंक सड़कों पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इसमें पुलिस को कामयाबी मिल रही है. इसी क्रम में बुधवार की रात करीब दो बजे यूपी की तरफ से एनएच टू के रास्ते बिहार की सड़क से भागते समय पकड़ी गयी लग्जरी कार से 750 एमएल की 23 बोतल, 180 एमएल की 1165 बोतल में कुल 226:65 लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है. मौके से कार सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें