घायल बेटे के इलाज के लिए पिता ने पसारे हाथ
कहीं से नहीं मिली सहायता, तो डीएम से लगायी गुहारप्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट) थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी हलीम फारुखी ने अपने घायल बेटे आठ वर्षीय सलमान के इलाज हेतु सहायता के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. घायल बच्चे के पिता ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उर्दू स्कूल, अखलासपुर के शिक्षकों […]
कहीं से नहीं मिली सहायता, तो डीएम से लगायी गुहारप्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट) थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी हलीम फारुखी ने अपने घायल बेटे आठ वर्षीय सलमान के इलाज हेतु सहायता के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. घायल बच्चे के पिता ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उर्दू स्कूल, अखलासपुर के शिक्षकों की लापरवाही से उनका बच्चा स्कूल के दूसरे तल्ले से नीचे गिर पड़ा. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. हलीम फारुखी ने अपने बेटे को बनारस के एक निजी अस्पताल में भरती कराया है. स्कूल के छत से गिरने की घटना का लगभग एक सप्ताह हो गया. अभी तक उनके बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर, गरीब पिता बच्चे के इलाज के लिए कई लोगों के सामने हाथ फैला चुका है. लेकिन, हर जगह निराशा ही हाथ लगी है. लाचार होकर सरकारी सहायता के लिए डीएम को आवेदन दिया है.