अधौरा ने चाया चफना को तीन -दो सो रौंदा

अधौरा. प्रखंड के खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद संजय सिंह डीएफओ फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अधौरा ने चाया चफना को 3-2 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच का उद्घाटन वनपाल रविशंकर सिंह ने किया. रेफरी के रूप में शिवजी राम ने जिम्मेवारी संभाली. मैन ऑफ द मैच चंद्रशेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:01 PM

अधौरा. प्रखंड के खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद संजय सिंह डीएफओ फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अधौरा ने चाया चफना को 3-2 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच का उद्घाटन वनपाल रविशंकर सिंह ने किया. रेफरी के रूप में शिवजी राम ने जिम्मेवारी संभाली. मैन ऑफ द मैच चंद्रशेखर सिंह यादव को चुना गया. इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, वनरक्षी विजय कुमार, मुमताज अली आदि थे.अधौरा में तीन दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप अधौरा. प्रखंड में तीन दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप है. एसडीओ ने बताया कि केबुल तार में फॉल्ट हो जाने से सेवा बाधित है. जिले में मात्र एक ही मशीन है. मशीन के अभाव में फॉल्ट नहीं जोड़ा जाता है.

Next Article

Exit mobile version