आज होगी एमपी कॉलेज में बीए पार्ट टू की परीक्षा

तीन कॉलेजों से आयेंगे 2 हजार 529 परीक्षार्थी मोहनिया (सदर). स्थानीय महाराणा प्रताप (एमपी) कॉलेज में आज से बीए पार्ट टू की विषयों शुरू होगी. एमपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन कॉलेजों के 2 हजार 529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:02 PM

तीन कॉलेजों से आयेंगे 2 हजार 529 परीक्षार्थी मोहनिया (सदर). स्थानीय महाराणा प्रताप (एमपी) कॉलेज में आज से बीए पार्ट टू की विषयों शुरू होगी. एमपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन कॉलेजों के 2 हजार 529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी कुदरा के कॉलेजों से परीक्षार्थी परीक्षा देने आयेंगे. ये परीक्षा तीन ग्रुपों में ली जायेगी. ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़ से ग्रुप ए के 550, ग्रुप बी 457 व ग्रुप सी के 217, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ से ग्रुप ए की 234, ग्रुप बी 307,ग्रुप सी से 70 व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी से ग्रुप ए के 117,ग्रुप बी 458 एवं ग्रुप सी से 119 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ये परीक्षा 17 से 23 दिसंबर तक सुबह 10 से एक बजे तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version