आज होगी एमपी कॉलेज में बीए पार्ट टू की परीक्षा
तीन कॉलेजों से आयेंगे 2 हजार 529 परीक्षार्थी मोहनिया (सदर). स्थानीय महाराणा प्रताप (एमपी) कॉलेज में आज से बीए पार्ट टू की विषयों शुरू होगी. एमपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन कॉलेजों के 2 हजार 529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी […]
तीन कॉलेजों से आयेंगे 2 हजार 529 परीक्षार्थी मोहनिया (सदर). स्थानीय महाराणा प्रताप (एमपी) कॉलेज में आज से बीए पार्ट टू की विषयों शुरू होगी. एमपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन कॉलेजों के 2 हजार 529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी कुदरा के कॉलेजों से परीक्षार्थी परीक्षा देने आयेंगे. ये परीक्षा तीन ग्रुपों में ली जायेगी. ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़ से ग्रुप ए के 550, ग्रुप बी 457 व ग्रुप सी के 217, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ से ग्रुप ए की 234, ग्रुप बी 307,ग्रुप सी से 70 व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी से ग्रुप ए के 117,ग्रुप बी 458 एवं ग्रुप सी से 119 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. ये परीक्षा 17 से 23 दिसंबर तक सुबह 10 से एक बजे तक चलेगी.