नाक में दम किया ट्रांसफॉर्मर चारों ने, फिर हुई चोरी
सोनहन थाना क्षेत्र से अब तक कुल 15 ट्रांसफॉर्मर की हो चुकी है चोरी प्रतिनिधि, सोनहन थाना क्षेत्र के खनपरा गांव में लगे 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी सोमवार की रात कर ली गयी. वहीं, छोटका कीर गांव में लगे 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चुरा का कर भाग रहे चोर को लोगों […]
सोनहन थाना क्षेत्र से अब तक कुल 15 ट्रांसफॉर्मर की हो चुकी है चोरी प्रतिनिधि, सोनहन थाना क्षेत्र के खनपरा गांव में लगे 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी सोमवार की रात कर ली गयी. वहीं, छोटका कीर गांव में लगे 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चुरा का कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा चाहा. लेकिन, चोर ट्रांसफॉर्मर का क्वायल व अपना मोबाइल छोड़कर भाग निकाला. जानकारी के अनुसार, कुछ लोग तीन दिन पहले भी ट्रांसफॉर्मर खोलने की फिराक में आये, लेकिन गांववालों को देख भाग निकले. गांववालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी तब जाकर प्रभारी थानाध्यक्ष गया प्रसाद सिंह व एएसआइ जलालुदीन खां मौके पर पहुंच कर क्वायल व मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर थाने गये.इन गांवों में है ट्रांसफॉर्मर चारों का कहर गांवकिस दिनांक को हुई चोरी बिसनपुरा24/08/2014हरला16/04/2014करौंधी18/10/2014सेमरियां27/10/2014पंथी3/11/2014एकौनी5/11/2014नारायणपुर14/11/2014जगदीशपुर22/11/2014तमाढ़ी24/11/2014तमाढ़24/11/2014बड़का कझार24/11/2014मिरिया28/11/2014खनेठी30/11/2014छोटका कीर16/11/2014खनपरा – 16/11/2014 क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्षसोनहन के प्रभारी थानाध्यक्ष गया प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतिदिन रात में गश्ती होती है. गांवों में चौकीदारों को तैनात किये गये हैं. जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही गांववालों को भी ट्रांसफॉर्मर को लेकर सचेत रहने को कहा गया है. क्वायल के साथ बरामद मोबाइल से चोरों का पता लगने की कोशिश की जा रही है.