नर्सों का विरोध प्रदर्शन जारी

भभुआ(सदर). पिछले दस माह से बकाये वेतन की मांग व सिविल सर्जन कार्यालय में व्याप्त लापरवाही को लेकर मंगलवार को शीर्ष 2211 पद की नर्सों ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया. नर्सों का जत्था शहर के समाहरणालय पथ, एकता चौके, ब्लॉक मोड़, पटेल चौक इत्यादि जगहों से गुजरा और उसके उपरांत सभी नर्सें अनशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

भभुआ(सदर). पिछले दस माह से बकाये वेतन की मांग व सिविल सर्जन कार्यालय में व्याप्त लापरवाही को लेकर मंगलवार को शीर्ष 2211 पद की नर्सों ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया. नर्सों का जत्था शहर के समाहरणालय पथ, एकता चौके, ब्लॉक मोड़, पटेल चौक इत्यादि जगहों से गुजरा और उसके उपरांत सभी नर्सें अनशन पर बैठ गयी. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर कड़ाके की ठंड में अनशन पर बैठी एएनएम आशा कुमारी, गीरीजा कुमारी, सुनिता कुमारी का कहना था कि पिछले कई माह से विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि अन्य जिलों में 2211 शीर्ष पद के कर्मचारियों का वेतन हर माह का मिल चुका है. .फोटो… 10. शीर्ष 2211 पद की नर्सों ने किया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version