दिव्यांग बच्चों के लिए जिले में 229 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति
जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चे यानी दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए कक्षा एक से आठ में स्नातक कोटी के विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी
भभुआ नगर. जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चे यानी दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए कक्षा एक से आठ में स्नातक कोटी के विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, जिनमें ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति की जायेगी जो दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे. प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) में 75 और मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 154 पदों पर इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग की माध्यम से होगी. हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया में 50 प्रतिशत महिला को आरक्षण दिया जायेगा. इधर, जिले में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है और जल्द ही विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयार किये गये रोस्टर को विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति को ले रोस्टर क्लीयरेंस करने के लिए विगत दिनों प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया था. जारी निर्देश में कहा था कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे यानी विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए जिले में कितने शिक्षकों की जरूरत है, इसका रोस्टर बना विभाग को उपलब्ध कराया जाये, ताकि जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके व दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालयों में विशेष शिक्षक की नियुक्ति की जा सके. विशेष शिक्षकों की नियुक्ति विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पढ़ने के लिए की जायेगी. नियुक्त होने वाले विशेष शिक्षक पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्व लीनता जैसी दिव्यंगताओं वाले बच्चे के पठान पठान का कार्य करेंगे. जिले के अधिकतर स्कूलों में विशेष शिक्षक के पद रिक्त हैं. हालांकि जिले में 229 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने से विशेष शिक्षकों की कमी जिले में दूर होगी. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि जिले में नियुक्त होने वाले विशेष शिक्षकों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वर्ग एक से पांचवीं तक के लिए 75 शिक्षकों के पद रिक्त है, तो वर्ग छह से आठवीं तक के लिए 154 शिक्षकों का पद जिले में रिक्त है. साथ ही बताया कि बनाये गये रोस्टर को जल्द ही विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है