भभुआ नगर. जिले के 16 केंद्रों पर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. परीक्षा में 7440 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 5149 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 2291 परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था उत्पन्न ना हो इसकी तैयारी प्रशासन द्वारा पूर्व से ही पूरी कर ली गयी थी. पूर्व की तैयारी के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से परीक्षा केंद्रों पर चौकस दिखे. अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले पूरी तरह से मुख्य गेट पर ही जांच की जा रही थी व जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र से लेकर सड़कों पर भी अधिकारियों रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही अभ्यार्थियों का जमावड़ा परीक्षा केंद्र पर लगने लग गया था, ताकि परीक्षा किसी कारण से ना छूट जाये. परीक्षा 12 से दो तक एक पाली में आयोजित थी, लेकिन 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही थी. गौरतलब है कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे सहित हर तरह से निगरानी की जा रही थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू की गयी थी. भभुआ अनुमंडल में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, वहीं मोहनिया अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. = सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये थे जैमर बीपीएससी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. परीक्षा की निगरानी तीसरी आंख से सीधे आयोग कर रही थी. सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी की जा रही थी. = भभुआ अनुमंडल में 1818 व मोहनिया में 473 ने छोड़ी परीक्षा 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए भभुआ में 11 व मोहनिया अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. भभुआ अनुमंडल में टोटल 5796 अभ्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 3978 परीक्षा में शामिल हुए व 1818 अनुपस्थित रहे. मोहनिया में टोटल 1644 अभ्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें 1171 परीक्षा में शामिल हुए व 473 अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है