रविंद्र सिंह के कलम से
मैं रवींद्र सिंह भभुआ वार्ड नंबर 5 प्रोफेसर कॉलोनी का निवासी हूं . मेरे गली में सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा बिजली की तार अब तक नहीं बिछाई गयी है. जिसके चलते भभुआ भगवानपुर सड़क से होकर गुजरे विद्युत तार से टोका के सहारे कॉलोनी में लाइन ले जाकर जलाया जाता है एवं कॉलोनी के बीच […]
मैं रवींद्र सिंह भभुआ वार्ड नंबर 5 प्रोफेसर कॉलोनी का निवासी हूं . मेरे गली में सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा बिजली की तार अब तक नहीं बिछाई गयी है. जिसके चलते भभुआ भगवानपुर सड़क से होकर गुजरे विद्युत तार से टोका के सहारे कॉलोनी में लाइन ले जाकर जलाया जाता है एवं कॉलोनी के बीच में खाली पड़े जगहों पर कूड़े एवं सब्जी के छिलके फेंक देने से दुर्गंध निकलती है. जिससे आने जाने वाले लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी के लोगों द्वारा नगर परिसदन अधिकारी एवं नगर वार्ड सदस्य से डस्टबीन रखने के लिये मांग कई बार किया गया लेकिन नगर परिषद द्वारा आज तक डस्टबीन का व्यवस्था नहीं की गयी. वहीं कॉलोनी में एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जिससे कॉलोनी में रह रहे नागरिकों को परेशानी होती है. मेरे वार्ड के सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष भी है. लेकिन उनके द्वारा अपने वार्डो पर ध्यान नहीं दिया जाता है. साथ ही कॉलोनी में तो नाली का निर्माण हुआ है लेकिन नाली का ढ़क्कन टुट जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.