80 पार के पेंशनर हुए सम्मानित

भभुआ में भविष्य निधि कोषांग खोलने की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बुधवार को भभुआ स्थित पेंशनर भवन में पेंशनरों ने स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान जिले के 80 वर्ष आयु पार कर चुके करीब छह पेंशनरों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कई पेंशनरों ने अपनी-अपनी ओर से गरीबों व असहायों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 6:01 PM

भभुआ में भविष्य निधि कोषांग खोलने की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बुधवार को भभुआ स्थित पेंशनर भवन में पेंशनरों ने स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान जिले के 80 वर्ष आयु पार कर चुके करीब छह पेंशनरों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कई पेंशनरों ने अपनी-अपनी ओर से गरीबों व असहायों के बीच कंबल,धोती व साड़ी का वितरण किया. इसके पूर्व स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामायण सिंह व एसके कर्ण ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामायण सिंह व सचिव लाल वचन पांडेय ने उपस्थित पेंशनरों को स्वास्थ्य इत्यादि बिंदुओं पर ध्यान देने की सलाह दी. इस दौरान पेंशनर समाज की ओर से भभुआ में भविष्य निधि कोषांग की स्थापना करने व जिले के एसबीआइ व पीएनबी में पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की गयी. .फोटो…… 5.स्थापना दिवस समारोह में पेंेशनर भवन में उपस्थित पेंशनर

Next Article

Exit mobile version