आदर्श ग्राम बड़ौरा के करीब नटवा गांव को भी विकास की उम्मीद

आदर्श ग्राम बड़ौरा से चार किलोमीटर की दूरी पर है नटवा गांवबड़ौरा गांव से डीपीआर तैयार कर नटवा पहुंचे अधिकारीलोगों को दिया विकास का आश्वासन प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र का नटवा गांव भी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा. वर्षों से यह गांव सरकारी सुविधाओं से वंचित है. यह गांव बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

आदर्श ग्राम बड़ौरा से चार किलोमीटर की दूरी पर है नटवा गांवबड़ौरा गांव से डीपीआर तैयार कर नटवा पहुंचे अधिकारीलोगों को दिया विकास का आश्वासन प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र का नटवा गांव भी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा. वर्षों से यह गांव सरकारी सुविधाओं से वंचित है. यह गांव बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा गोद लिये बड़ौरा से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है. मंगलवार की देर शाम एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव व बीइओ महेंद्र नाथ नटवा पहुंचे व वहां की स्थिति का मुआयना किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष कई समस्याओं को रखा. लोगों ने बताया कि गांव में सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. सड़क की हालत भी दयनीय है. एडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आम सभा कर योजनाएं बना कर गांव को सुख-सुविधा से लैस किया जायेगा. एडीएम आदर्श ग्राम के लिए चयनित बड़ौरा से योजनाओं का डीपीआर तैयार कर लौटते समय नटवा पहुंचे थे. नटवा गांव बड़ौरा गांव से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है. इस गांव की आबादी 500 के करीब है. गांव में आंगनबाड़ी व सरकारी विद्यालय नहीं होने से बच्चे दो कोस पैदल चल कर अन्य गांवों के स्कूलों में पठन-पाठन के लिए जाते हैं. लेकिन, वर्षों बाद किसी अधिकारी द्वारा उक्त गांव पहुंच सरकारी सुविधाएं देने के आश्वासन से गांव के लोगों में काफी खुशी है. इस बाबत एडीएम ने बताया कि नटवा गांव को तमाम सुविधाओं से लैस किया जायेगा. वहीं गर्वरमेंट ऑफ रूलर डेवलपमेंट के तहत बड़ौरा गांव को आदर्श ग्राम के रूप को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं बीइओ महेंद्र नाथ ने बताया कि नटवा गांव में न्यू प्राथमिक निर्माण हेतु सर्व शिक्षा अभियान के साथ प्रस्ताव भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version