शहर के एटीएम से निकल रहे कटे-फटे पुराने नोट

भभुआ(सदर). शहर में इन दिनों विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम से बैंक उपभोक्ताओं को कटे-फटे पुराने नोट मिल रहे हैं. यह परेशानी शहर के प्रत्येक बैंको के लगे एटीएम से हो रही है. शहर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले कुरबान अली ने बताया कि एसबीआइ के एकता चौक पर लगे एटीएम से पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

भभुआ(सदर). शहर में इन दिनों विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम से बैंक उपभोक्ताओं को कटे-फटे पुराने नोट मिल रहे हैं. यह परेशानी शहर के प्रत्येक बैंको के लगे एटीएम से हो रही है. शहर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले कुरबान अली ने बताया कि एसबीआइ के एकता चौक पर लगे एटीएम से पैसा निकालने के दौरान सारे पुराने व कटे-फटे नोट मिले. इसमें एक हजार का नोट ऐसे जगह से फटा था कि उसे बट्टे परचलाना पड़ा. बैंक फटे व पुराने पांच सौ व एक हजार के नोट वापस लेने में आनाकानी करता है. कभी-कभार तो लेने से भी इनकार भी कर देता है. यह समस्या कमोबेश हर जगह है. मगर समय का अभाव व बैंक की कार्य पद्धति से नाखुश लोग जैसे-तैसे उन फटे पुराने नोटों से अपना काम चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version