स्ट्रीट लाइटों को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
नुआंव. नुआंव की मुख्य सड़क, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगी 12 स्ट्रीट लाइटों में से कुछ खराब पड़ी है. तो कुछ दिन रात अनावश्यक रूप से जल रही है. विभाग की इस कदर लापरवाह हो गया है कि खराब पड़ी लाइटों को एक तो बनवाने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ […]
नुआंव. नुआंव की मुख्य सड़क, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगी 12 स्ट्रीट लाइटों में से कुछ खराब पड़ी है. तो कुछ दिन रात अनावश्यक रूप से जल रही है. विभाग की इस कदर लापरवाह हो गया है कि खराब पड़ी लाइटों को एक तो बनवाने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिना वजह दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइटों को दिन में बंद कराने पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों दीपक यादव, नवनीत जायसवाल, एतराम हुसैन, पेंटर जायसवाल सहित कई लोगों ने जिला प्रशासन से खराब पड़ी लाइटों को बनवाने व दिन में जल रही लाइटों से हो रही बिजली खपत को रोकने के लिण् दिन में लाइटों को बंद कराने की मांग की है.