रैली को लेकर गांवों में चल रहा जनसंपर्क अभियान
नुआंव. आगामी 20 दिसंबर को आरा के रमना मैदान में होने वाली जन अदालत रैली को लेकर शाहाबाद क्षेत्र के राजद प्रभारी लाल साहेब ने युवा राजद कैमूर के महासचिव दीपक यादव, राहुल यादव, एवं प्रदीप यादव के साथ प्रखंड के सातों एवती, मोरथ ,कारीराम, अकोल्ही एवं नुआंव में घर-घर जाकर लोगांे से जनसंपर्क कर […]
नुआंव. आगामी 20 दिसंबर को आरा के रमना मैदान में होने वाली जन अदालत रैली को लेकर शाहाबाद क्षेत्र के राजद प्रभारी लाल साहेब ने युवा राजद कैमूर के महासचिव दीपक यादव, राहुल यादव, एवं प्रदीप यादव के साथ प्रखंड के सातों एवती, मोरथ ,कारीराम, अकोल्ही एवं नुआंव में घर-घर जाकर लोगांे से जनसंपर्क कर इस रैली में भाग लेने की अपील की.