14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को रबी फसल लगाने की दी जानकारी

सब्जी वा बागबानी के बारे में भी बताया भभुआ (सदर). धान की फसल कटते ही किसानों को रबी फसल की जुताई व बुआई की चिंता सताने लगती है. सरकार समय-समय पर इन किसानों को लोकल स्तर पर प्रशिक्षित भी करती है. फसल की विशेष जानकारी देने के लिए गुरुवार को सोन कमांड क्षेत्र कैमूर द्वारा […]

सब्जी वा बागबानी के बारे में भी बताया भभुआ (सदर). धान की फसल कटते ही किसानों को रबी फसल की जुताई व बुआई की चिंता सताने लगती है. सरकार समय-समय पर इन किसानों को लोकल स्तर पर प्रशिक्षित भी करती है. फसल की विशेष जानकारी देने के लिए गुरुवार को सोन कमांड क्षेत्र कैमूर द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण सत्र में कृषि वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को रबी फसल के अलावा सब्जी व बागबानी की विशेष जानकारी दी गयी. सोन कमांड क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ई चंद्रमणी बैठा ने किसानों को बताया कि प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिये जा रहे सलाह व सुझाव को अगर आप आत्मसात कर लें तो रबी फसल के लिए जुताई व बुआई में लाभ होगा. रासायनिक खाद व कीटनाशक के धड़ल्ले से प्रयोग होने के चलते जीव-जंतु पर बुरा असर पड़ रहा है. अधौरा प्रखंड के एसएमएस सुनील कुमार व सुरेंद्र कुमार सिंह ने उपज बढ़ाने के लिए नयी तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया. मौके पर कनीय अभियंता जगन प्रसाद साह, रामचंद्र साह, चंदन व लोचन सहित कई किसान मौजूद थे. फोटो.. 11. प्रशिक्षण सत्र में भाग लेते किसान बंधु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें