भाकपा माले ने की सदस्यता अभियान पर चर्चा

समीक्षा बैठक में कॉमरेड विनोद मिश्र को 26वीं बरसी पर दी गयी श्रद्धांजलिभभुआ (सदर). भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र के 26वीं बरसी पर भाकपा माले कैमूर इकाई द्वारा गुरुवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. यह बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव विजय यादव ने की. जिलास्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

समीक्षा बैठक में कॉमरेड विनोद मिश्र को 26वीं बरसी पर दी गयी श्रद्धांजलिभभुआ (सदर). भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र के 26वीं बरसी पर भाकपा माले कैमूर इकाई द्वारा गुरुवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. यह बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव विजय यादव ने की. जिलास्तरीय इस समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम कॉमरेड विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि दी गयी व उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्जित किये ये. समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी की सदस्यता अभियान को तेज करने, नवीनीकरण करने, ब्रांच पुनर्गठित करने, लिबरेशन का वार्षिक पाठक बनान,े खेमस, इकलाबी नौजवान सभा व आइसा के सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही केंद्रीय कमेटी के फैसले के आलोक में पार्टी का सुदृढ़ीकरण करने व विस्तार के लिए पार्टी का आधार और नये गांवों में बैठक कर खाद्य सुरक्षा, वास भूमि व विकास के सवाल पर भी चर्चा की गयी. बैठक में जिले से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. मौके पर मोरध्वज सिंह, बबन सिंह, दुखी राम, मुन्ना राम, तेतरा देवी, लुटावन बिंद, राम जी प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे. फोटो. 1. पार्टी कार्यालय में भाकपा माले ने की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

Next Article

Exit mobile version