पाकिस्तान में मारे गये बच्चों को दी श्रद्धांजलि
भभुआ(ग्रामीण). पाकिस्तान के पेशावर शहर के सैनिक स्कूल में हुए हमले की भाजपा, राजद व आप सहित प्रखंड प्रमुख व समाजसेवियों ने निंदा की व मारे गये 140 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा जायसवाल द्वारा दो मिनट के मौन रख कर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए […]
भभुआ(ग्रामीण). पाकिस्तान के पेशावर शहर के सैनिक स्कूल में हुए हमले की भाजपा, राजद व आप सहित प्रखंड प्रमुख व समाजसेवियों ने निंदा की व मारे गये 140 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा जायसवाल द्वारा दो मिनट के मौन रख कर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इधर, राजद महासचिव बिरजु पटेल व जिलाध्यक्ष अजीमुदीन अंसारी ने कहा कि पेशावर में नृशंस हत्या मानवीयता को कलंकित करने वाली निश्चित रूप से हृदय विदारक घटना है. आम आदमी पार्टी के संयोजक कार्यकर्ता संयोजक दिनेश सिंह कुशवाहा कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा 140 बच्चों की निर्मम हत्या की निंदा की. भगवानपुर प्रखंड प्रमुख नसरत अंसारी द्वारा पेशावर हमले को निंदा की. उन्होंने कहा कि लोगों को जरूर सबक सिखाना चाहिए.