डीएवी के भानुप्रताप बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीभभुआ (सदर). जिला स्कूली क्रिकेट चैंपियनशिप लीग के दूसरे मैच में गुरुवार को स्थानी जगजीवन स्टेडियम में डीएवी भभुआ ने चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन भभुआ को 84 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया. लीग के दूसरे मैच में डीएवी भभुआ ने सुबह टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डीएवी ने निर्धारित ओवर में 160 रन बनाया. इसमें भानुप्रताप ने 40 रन, प्रिंस ने 23 व दिलशाद ने 17 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी चिल्ड्रेन एकेडमी ने अच्छी शुरुआत की. मगर, लगातार विकेट गिरते रहने कारण 24.5 ओवरों में केवल 112 रनों पर सिमट गयी व 48 रनों के अंतर से यह मैच गवां बैठी. केयर जोन की ओर से केवल विशु ही दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 16 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया. वहीं भानुप्रताप ने बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए केयर जोन के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में निर्णायक के रूप में अफराज आलम और रूपनो चौबे ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संचालक संजय श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, सुबोध कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.फोटो.2. स्टेडियम में आयोजित दूसरे मैच में डीएवी ने केयर जोन को हराया …………………………..
डीएवी ने चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन को हराया
डीएवी के भानुप्रताप बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीभभुआ (सदर). जिला स्कूली क्रिकेट चैंपियनशिप लीग के दूसरे मैच में गुरुवार को स्थानी जगजीवन स्टेडियम में डीएवी भभुआ ने चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन भभुआ को 84 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया. लीग के दूसरे मैच में डीएवी भभुआ ने सुबह टॉस जीत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है