आशा ने स्वास्थ्य मंत्री के काफिले को रोका
मंत्री के पटना जाने दौरान समाहरणालय के गेट के सामने किया घेराव आशा ने कहा, मानदेय नहीं मिलने पर एक जनवरी से काम होगा ठप भभुआ (नगर). गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे शेरशाह शूरी परिसदन से निकल रहे प्रभारी मंत्री सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के काफिले को आशा ने समाहरणालय के […]
मंत्री के पटना जाने दौरान समाहरणालय के गेट के सामने किया घेराव आशा ने कहा, मानदेय नहीं मिलने पर एक जनवरी से काम होगा ठप भभुआ (नगर). गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे शेरशाह शूरी परिसदन से निकल रहे प्रभारी मंत्री सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के काफिले को आशा ने समाहरणालय के गेट पर रोका. इस दौरान आशा मंजु देवी, सरस्वती देवी, रीमा देवी, आशा गुप्ता, अनीता देवी व विद्यावती देवी सहित कई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का जितना काम आशा करती है उसके हिसाब से रुपये नहीं मिलते हैं. आशा ने छह सौ में दम नहीं, 10 हजार से कम नहीं कि नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग का काम काज ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे.फोटो. 16. समाहरणालय गेट के पास मंत्री का घेराव करती आशा कार्यकर्ता