डीलर संघ के14वीं बार अध्यक्ष बने रूप नारायण

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड के फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार की शाम प्रखंड परिसर में समस्त डीलरों की बैठक हुई. बैठक में डीलर संघ के जिलाध्यक्ष रमजान अंसारी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. इसमें सर्वसम्मति से रूप नारायण साह को प्रखंड डीलर संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. वह 14वीं बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड के फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार की शाम प्रखंड परिसर में समस्त डीलरों की बैठक हुई. बैठक में डीलर संघ के जिलाध्यक्ष रमजान अंसारी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. इसमें सर्वसम्मति से रूप नारायण साह को प्रखंड डीलर संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. वह 14वीं बार अध्यक्ष पद पर चुने गये. रूप नारायण के नाम का प्रस्ताव डीलर राम शृंगार ने रखा व अकबर अली सहित सभी सदस्यों ने समर्थन किया. इस दौरान बैजनाथ सिंह असलम अंसारी, मोहम्मद अलीमुद्दीन खां, चुनाव प्रभारी के अलावा 35 जन वितरण प्रणाली के विक्रेता उपस्थित थे. नगर पंचायत अध्यक्ष को नहीं मिली 20 सूत्री बैठक की सूचना मोहनिया (सदर). विगत 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय के सभा कक्ष में हुई बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक की सूचना मोहनिया नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम को नहीं दी गयी. इस बाबत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि अधिकारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं. इस पत्र में उन्होंने बैठक के लिए सूचना नहीं देने को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version