पीडीएस दुकानदार की मनमानी के खिलाफ शिकायत
भभुआ(कोर्ट). भभुआ प्रखंड की डुमरैठ पंचायत के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में उनकी पंचायत के पीडीएस दुकान से पिछले दो माह से राशन-केरोसिन की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की है. लोगों ने शिकायत की है कि तीन लीटर केरोसिन की जगह दुकानदार ढाई लीटर ही केरोसिन देता है. इस बात की […]
भभुआ(कोर्ट). भभुआ प्रखंड की डुमरैठ पंचायत के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में उनकी पंचायत के पीडीएस दुकान से पिछले दो माह से राशन-केरोसिन की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की है. लोगों ने शिकायत की है कि तीन लीटर केरोसिन की जगह दुकानदार ढाई लीटर ही केरोसिन देता है. इस बात की शिकायत करने पर दुकानदार दबंगई दिखा भगा देता है. अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. जांच के बाद कार्रवाई होगी.