पांच हाइ स्कूलों के हेडमास्टरों व शिक्षकों के वेतन पर रोक

मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि की जांच रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)गत दिनों कैमूर पहुंचे मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि प्रो शकील अहमद खान की स्कूलों की जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर जिले के पांच हाइ स्कूलों के हेडमास्टरों सहित शिक्षकों के वेतन पर शिक्षा विभाग ने अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि की जांच रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)गत दिनों कैमूर पहुंचे मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि प्रो शकील अहमद खान की स्कूलों की जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर जिले के पांच हाइ स्कूलों के हेडमास्टरों सहित शिक्षकों के वेतन पर शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. गौरतलब है कि गत दिनों कैमूर पहुंचे मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि प्रो खान ने जिले के कई उच्च विद्यालयों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर भभुआ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ मोहन मिश्र, कर्णपुरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत तिवारी, कलानी उत्क्रमित उच्च विद्यालय (रामगढ़) के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र राम, जहानाबाद उच्च विद्यालय (कुदरा) के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाश्रय सिंह व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र यादव व इसी स्कूल के अन्य शिक्षकों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ददन राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन स्कूलों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कंप्यूटर कक्ष की स्थिति दयनीय है. वहीं, शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर वेतन पर रोक लगाया गया है. यही नहीं भभुआ के टाउन हाइ स्कूल व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में गत दिनों हुई अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का कॉपियों का मूल्यांकन अब तक नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version