मनरेगा मेला में मजदूरों को दी जानकारी
कुदरा. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मनरेगा मेला का आयोजन पीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इसमें मजदूरों को कई जानकारियां दी गयीं. गौरतलब है कि 80 घन फुट मिट्टी पुरुष मजदूरों को एक दिन में फेंकना है व महिला मजदूर को 68 घन फिट मिट्टी फेंकना है. इसके एवज में 177 रुपये […]
कुदरा. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मनरेगा मेला का आयोजन पीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इसमें मजदूरों को कई जानकारियां दी गयीं. गौरतलब है कि 80 घन फुट मिट्टी पुरुष मजदूरों को एक दिन में फेंकना है व महिला मजदूर को 68 घन फिट मिट्टी फेंकना है. इसके एवज में 177 रुपये दिये जायेंगे. प्रचार प्रसार की कमी के कारण काफी संख्या में मजदूर उपस्थित नहीं थे. केवल पांच से 10 मजदूर ही पहुंचे थे.