पुलिसकर्मी ही कर रहे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
भभुआ(नगर). इसे खाकी वरदी की धौंस कहें या फिर कुछ और पर सच यहीं है कि भभुआ के मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मी ही एक बाइक पर तीन की सवारी कर रहे है. पर, इन्हें कौन टोके रोके. इनको तो खाकी वरदी को रोब दिखा कर जगह मिल जाती है. वो चाहे सड़क हो या फिर […]
भभुआ(नगर). इसे खाकी वरदी की धौंस कहें या फिर कुछ और पर सच यहीं है कि भभुआ के मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मी ही एक बाइक पर तीन की सवारी कर रहे है. पर, इन्हें कौन टोके रोके. इनको तो खाकी वरदी को रोब दिखा कर जगह मिल जाती है. वो चाहे सड़क हो या फिर कोई भी महकमा. हालात ऐसे है कि जब पुलिस वाले ही नियमों को ताक पर रख कर चल रहे है तो आम जन के नियमों का उल्लंघन किस हद तक जायेगा कहा नहीं जा सकता…………………..फोटो…………..3. भभुआ के मुख्य मार्ग पर एक बाइक पर तीन की सवारी करते पुलिसकर्मी ………………………………..