अधौरा में लोगों का नहीं बना आधार कार्ड
अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों का आधार कार्ड अब तक नहीं नहीं बना है. लोगों ने प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर आधार कार्ड बनवाने की मांग की है. वहीं कई लोगों को यह भी नहीं पता कि आधार कार्ड क्या होता है. इस प्रखंड में अधिकतर आदिवासी परिवार के लोग हैं. […]
अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों का आधार कार्ड अब तक नहीं नहीं बना है. लोगों ने प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर आधार कार्ड बनवाने की मांग की है. वहीं कई लोगों को यह भी नहीं पता कि आधार कार्ड क्या होता है. इस प्रखंड में अधिकतर आदिवासी परिवार के लोग हैं. लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि कहां आधार कार्ड बन रहा है. आप कह सकते हैं कि प्रचार-प्रसार की वजह से ऐसी समस्या आ रही है. 59 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण अधौरा. अधौरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 59 महिलाओं का बंध्याकरण डॉ श्याम कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रभारी डॉ द्वारिका प्रसाद पाल, एएनएम सुशीला देवी व सरस्वती देवी आदि मौजूद थीं. एक सप्ताह से बीएसएनएल सेवा ठप अधौरा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बीएसएनएल की सेवा ठप है. ग्रामीणों ने इस चौपट व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. गौरतलब है कि लगातार बीएसएनएल की सेवा खराब होने से लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, सरकारी काम में भी काम भी नहीं हो पा रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में छापामारी के दौरान कोई सूचना नहीं मिल पाती है. वहीं एसडीओ ने बताया कि केबल तार दो किलोमीटर दूरी तक खराब हो गया है. केबल तार को बदलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.