छात्रों ने किया हंगामा

कुदरा : कुदरा बाजार के जहानाबाद हाइस्कूल में टैलेंट सर्च की परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं ने रविवार को जम कर हंगामा किया. टैलेंट सर्च परीक्षा में हिस्सा लेने आये छात्रों ने तब हंगामा मचाया जब वे परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन आयोजकों का दो बजे तक कोई अता पता नहीं था. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:02 AM
कुदरा : कुदरा बाजार के जहानाबाद हाइस्कूल में टैलेंट सर्च की परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं ने रविवार को जम कर हंगामा किया. टैलेंट सर्च परीक्षा में हिस्सा लेने आये छात्रों ने तब हंगामा मचाया जब वे परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन आयोजकों का दो बजे तक कोई अता पता नहीं था.
हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि रुद्र ग्रुप ऑफ एजुकेशन (सासाराम) के नाम पर शाहाबाद टैलेंट सर्च प्रतियोगिता फॉर्म निकाला गया था. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को मोटरसाइकिल, द्वितीय को लैपटॉप, तृतीय को फ्रिज व टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं को कलर टीवी देने का वादा किया है.
इस प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को उक्त संस्था द्वारा जारी फॉर्म भरना था, जिसका मूल्य प्रत्येक छात्रों से 30 रुपया लिया गया. फॉर्म पर परीक्षा केंद्र जहानाबाद हाइस्कूल व तिथि 21 दिसंबर 2014 अंकित है व समय 11 बजे लिखा था. इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में वर्ग पांच से सात तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. लेकिन, जब 21 दिसंबर रविवार को 11 बजे छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
लेकिन, दो बजे तक आयोजकों का पता नहीं था. जब आयोजक नहीं पहुंचने, तो छात्र-छात्राओं को ठगे जाने का एहसास हुआ व केंद्र पर जमके हंगामा मचाया. इसी बीच करीब 2:30 बजे आयोजक पहुंचे. तब तक बहुत से छात्र घर वापस लौट चुके थे. बाद में बचे हुए छात्रों की परीक्षा ली गयी. इधर, आयोजकों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र लेट से पहुंचने से परीक्षा देर से शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version