शिक्षकों का दल पटना रवाना

चैनपुर. क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों का दल मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष बाबुल साह के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर बीआरसी पर उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न मांगों को सरकार के सामने कई बार रखा गया. परंतु, ये महागंठबंधन की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

चैनपुर. क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों का दल मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष बाबुल साह के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर बीआरसी पर उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न मांगों को सरकार के सामने कई बार रखा गया. परंतु, ये महागंठबंधन की सरकार हमारी कोई भी बात नहीं सुनी. समान कार्य के लिए समान वेतन सरकार द्वारा नहीं दिया जाता. पटना रवाना होनेवाले दल में भुपेश कुमार, संजय सक्सेना व विकलांग गुला खलाक खां सहित कई शिक्षक शामिल हैं. एटीएम बदल कर निकाले 55 हजार रुपये चैनपुर. थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव के शिक्षक हसनेन खां के खाते से एटीएम बदल कर 55 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. हसनेन खां का खाता पंजाब नेशनल बैंक हाटा में है. उन्होंने अपनी एटीएम भाई आशिफ खां को दिया था जो ओडिशा के बरबील में रहता है. आशिफ ने रुपये की निकासी के लिए एटीएम अपने दोस्त को दिया था. एटीएम में भीड़ का फायदा उठाते हुए ठग ने एटीएम बदल लिया. एटीएम से 21 दिसंबर को पांच बार में 30 हजार रुपये, 22 दिसंबर को 25 हजार रुपये की निकासी की गयी. हसनेन खां ने इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराने गया जहां से पुलिस ने उसे ओडिशा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version