प्रार्थना भवन में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
मोहनिया (सदर). डड़वा स्थित प्रार्थना भवन में रात के 12 बजते ही ईसाई धर्मावलंबियों ने संगीत के साथ प्रार्थना शुरू कर दी. लोगों ने आपस में मिठाइयां बांट कर प्रभु ईशु के जन्मदिन पर खुशियों का इजहार किया. प्रार्थना व पूजा का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस प्रार्थना भवन में […]
मोहनिया (सदर). डड़वा स्थित प्रार्थना भवन में रात के 12 बजते ही ईसाई धर्मावलंबियों ने संगीत के साथ प्रार्थना शुरू कर दी. लोगों ने आपस में मिठाइयां बांट कर प्रभु ईशु के जन्मदिन पर खुशियों का इजहार किया. प्रार्थना व पूजा का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस प्रार्थना भवन में उपस्थित रहे. अनुयायियों ने प्रभु ईशु के जीवन कथाओं पर विस्तृत प्रकाश डाले. फादर जोसेफ ने कहा कि आज के दिन ही प्रभु ईशा मसीह का जन्म हुआ था. इसलिए आज के दिन को बड़ा दिन के रूप में मनाया जाता है. भगवान हमेशा दीनहीन के रूप में ही अवतरित होेते हैं और प्रत्येक जीवों का कल्याण करते है. इसलिए हम सभी को दीन दुखियों की सहायता करनी चाहिए. साथ ही सभी से प्रेम व सहानुभूति रखनी चाहिए. प्रार्थना भवन में रात 12 बजे से लेकर गुरुवार को पूरे दिन तक कार्यक्रम चलता रहा. वार्ड सात में डेढ़ माह से पानी की सप्लाइ बंद मोहनिया (सदर). मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड सात शहीद मार्केट में रहनेवाले लोगों को डेढ़ माह से पानी की सप्लाइ नहीं की जा रही है. जलमीनार से आने वाला पानी गंदा आ रहा था. इसका मुख्य कारण सप्लाइ पाइप का नाली से होकर गुजरना व लीक होना था. विभाग को कनेक्शनधारी लगातार गंदा पानी आने की जानकारी देते रहे. विभाग काफी लंबे समय बाद लिक पाइपों को बदलवाने का काम शुरू किया. कुछ वार्डों में सप्लाइ के क्षतिग्रस्त पाइपों को तो बदल दिया गया, लेकिन वार्ड सात की सप्लाइ ही बंद कर दी. कनेक्शनधारी दशरथ सेठ व सरफराज आलम सहित कई लोगों ने बताया कि इसका वार्षिक बिल 72 रुपये है, जिसका समय से भुगतान करने के बाद भी शुद्ध पानी समय से नहीं मिलता है. इधर, डेढ़ माह से तो पूरे वार्ड का सप्लाइ ही बंद है.