गायत्री परिवार ने निकाली मंगल कलशयात्रा
गायत्री मंत्र के जाप से भक्तिमय हो गया शहर भभुआ (सदर). ‘शांति कुंज’ हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह गायत्री परिवार, भभुआ द्वारा पूरे शहर में मंगल कलशयात्रा निकाली गयी. इस कलशयात्रा में शामिल हजारों महिला-पुरुर्षों गायत्री मंत्र का जाप कर पूरे शहर को भक्तिमय कर दिया. ‘मंगल कलश यात्रा’ से पूर्व इस कार्यक्रम […]
गायत्री मंत्र के जाप से भक्तिमय हो गया शहर भभुआ (सदर). ‘शांति कुंज’ हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह गायत्री परिवार, भभुआ द्वारा पूरे शहर में मंगल कलशयात्रा निकाली गयी. इस कलशयात्रा में शामिल हजारों महिला-पुरुर्षों गायत्री मंत्र का जाप कर पूरे शहर को भक्तिमय कर दिया. ‘मंगल कलश यात्रा’ से पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य व जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गायत्री परिवार भभुआ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 551 नारियों ने अपने सर पर कलश धारण कर पूरे शहर का भ्रमण किया. इसके बाद यज्ञ भूमि पर कलश की स्थापन की. इसके पूर्व सभी 551 महिलाओं ने शहर स्थित पूरब पोखरा से जल उठाया. गायत्री पीठ के जिला अध्यक्ष रंग बहादुर पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण व समाज निर्माण की गूढ़ता को उपदेशित करने ‘ शांति कुंज ‘ हरिद्वारा से आये महात्मा व साधु संत अपने विचार प्रकट करेंगे.फोटो. 2. मंगल कलशयात्रा में पूरब पोखरा से जल भर कर जाती महिलाएं .