जिले में 118 बेरोजगारों को मिली नौकरी
त्रकृषि कार्यालय स्थित जिला नियोजनालय द्वारा लगाया गया शिविर त्रनियोजन कैंप में पहुंची दो कंपनियां, आवेदकों का हुआ साक्षात्कार भभुआ(नगर). शुक्रवार को कृषि कार्यालय स्थित जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से जिले के 1 सौ 18 बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्राप्त हुए. इसको लेकर नियोजन कैंप में एस.आई.एस एवं शिव शक्ति बॉयो […]
त्रकृषि कार्यालय स्थित जिला नियोजनालय द्वारा लगाया गया शिविर त्रनियोजन कैंप में पहुंची दो कंपनियां, आवेदकों का हुआ साक्षात्कार भभुआ(नगर). शुक्रवार को कृषि कार्यालय स्थित जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से जिले के 1 सौ 18 बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्राप्त हुए. इसको लेकर नियोजन कैंप में एस.आई.एस एवं शिव शक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी दो कंपनियां पहुंची थी. जिसमें उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के बेरोजगारों को नौकरी देने के उद्देश्य से नियोजन शिविर में दो कंपनियां आई थी. जिसमें एस.आई.एस के 90 आवेदकों एवं शिव शक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी ने कुल 28 आवेदकों का चयन किया.धनंजय बने भगवानपुर के नये थानाध्यक्ष त्रऔसान हत्याकांड में लापरवाही के कारण हटाये गये थानाध्यक्ष भभुआ(कार्यालय). शुक्रवार को एसपी पुष्कर आनंद ने भगवानपुर थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह को हटा कर चैनपुर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात धनंजय कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी पुष्कर आनंद ने बताया कि औसान हत्याकांड में शिथिलता बरतने को लेकर सुदामा कुमार सिंह को थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए लाईन हाजिर किया गया है. वे भभुआ पुलिस लाईन में योगदान देंगे. शुक्रवार को धनंजय कुमार ने थानाध्यक्ष भगवानपुर का पदभार संभाल लिया है.