भिड़ेंगी झारखंड व उत्तरप्रदेश की टीमें

पटरियांडीह स्थित डीपीएस के मैदान में खेले जायेंगे सभी मैच कुल 12 राज्यों की टीमें ले रहीं भाग भभुआ (सदर) : रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज से 37 वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आगाज पटरियांडीह स्थित डीपीएस के खेल मैदान पर होगा. 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलने वाले इस फुटबॉल चैंपियनशिप में देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:34 PM

पटरियांडीह स्थित डीपीएस के मैदान में खेले जायेंगे सभी मैच

कुल 12 राज्यों की टीमें ले रहीं भाग

भभुआ (सदर) : रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज से 37 वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आगाज पटरियांडीह स्थित डीपीएस के खेल मैदान पर होगा. 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलने वाले इस फुटबॉल चैंपियनशिप में देश के 12 राज्यों की महिला फुटबॉल टीमें भाग लेंगी. आज से शुरू हो रहे इस चैंपियनशिप का पहला मुकाबला झारखंड व उत्तरप्रदेश के बीच होगा. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष बिरजू सिंह पटेल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान बिहार के साथ उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आंध्रप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, जम्मू कश्मीर व महाराष्ट्र की टीमें भाग लेंगी.

राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. सभी मैच पतरियांडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर खेले जायेंगे. चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए स्कूल का खेल मैदान सज धज कर तैयार है. आयोजन सचिव निर्मल सिंह यादव ने बताया कि पहले इस चैंपियनशिप का आयोजन भभुआ जगजीवन स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिलने व दूसरे राज्यों से आने वाली महिला टीमों की सुरक्षा के लिहाज से डीपीएस के खेल मैदान का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version