लोगों को मिले टीकाकरण की गुणवत्तापूर्ण सेवा

सदर अस्पताल के सभागार में शीत शृंखला के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण भभुआ (सदर). जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के शीत शृंखला के कर्मचारियों को दो दिवसीय कोल्ड चैन हैंडलर्स का प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएस डॉ कृष्णबल्लभ सिंह ने की. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:03 PM

सदर अस्पताल के सभागार में शीत शृंखला के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण भभुआ (सदर). जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के शीत शृंखला के कर्मचारियों को दो दिवसीय कोल्ड चैन हैंडलर्स का प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएस डॉ कृष्णबल्लभ सिंह ने की. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के दायित्व का निर्वहन जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चौधरी व स्वास्थ्य प्रशिक्षक जोशी अनिल कुमार ने निभाया. राज्य मुख्यालय से आये राज्य स्वास्थ्य समिति के एसटीएफ आरआइ सेल रणवीर कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये प्रतिभागियों को पेंटावैलेंट वैक्सीन के प्रयोग को प्रारंभ करने को लेकर उसके आवश्यक कारकों, गणनाओं, प्रतिवेदन, संप्रेषण रजिस्टर को अप टू डेट करने व सावधानियों पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रशिक्षित किया गया. इसमें जिले के विभिन्न पीएचसी से आये 27 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रतिभागियों को कोल्ड चैन वैक्सीन, लॉजिस्टिक प्रबंधन का महत्व, वैक्सीन निरोधक बीमारियों, वैक्सीन व राष्ट्रीय टीकाकरण सूची वैक्सीन सुरक्षा व प्रभावशीलता, कोल्ड चैन के विद्युतीय व गैर विद्युतीय उपकरणों का रख रखाव व टीकों की सुरक्षा इंसुलेरेड वैक्सीन वैन आदि पर प्रशिक्षित किया गया. सीएस ने इस दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों से लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने का आह्वान किया. फोटो. 2. सदर अस्पताल में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल शीत शृंखला के कर्मचारी.

Next Article

Exit mobile version