अधौरा में तीन सप्ताह से बीएसएनएल सेवा ठप

अधौरा: अधौरा प्रखंड का एक मात्र बीएसएनएल सेवा लगातार तीन सप्ताह से बंद है. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. देव कुमार प्रसाद, अरविंद पासवान व वीरेंद्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि अधौरा प्रखंड आदिवासी बहुल है. प्रखंड में मात्र एक बीएसएनएल सेवा पर सभी लोग की निगाहें रहती है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

अधौरा: अधौरा प्रखंड का एक मात्र बीएसएनएल सेवा लगातार तीन सप्ताह से बंद है. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. देव कुमार प्रसाद, अरविंद पासवान व वीरेंद्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि अधौरा प्रखंड आदिवासी बहुल है. प्रखंड में मात्र एक बीएसएनएल सेवा पर सभी लोग की निगाहें रहती है.

यह सेवा काफी दिनों से ठप है. इससे हमलोगों को दूर-दराज में रहनेवाले अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने में परेशानी हो रही है. विभाग के एसडीओ से कई बार केबल तार बंद बदलने को लेकर आवेदन दिया गया है, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि मशीन खराब है. दूसरे प्रखंड की मशीन लगायी जायेगी. उधर, बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से कई बार लिखित शिकायत विभाग से की है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version